)
Rakshabandhan Train Cancelled: रक्षाबंधन पर यात्रियों के सामने बड़ी समस्या, रेलवे ने 70 ट्रेनें की रद्द, कई गाड़ियों का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट
Zee News
Train Cancelled on Rakshabandhan : भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन त्यौहार से पहले 70 ट्रेने रद्द कर हजारों यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है. कई गाड़ियों के रूट डाइवर्ट कर दिए गए हैं. अगर आप भी इस रक्षाबंधन ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो एक बार ये लिस्ट जरूर चेक कर लें.
नई दिल्ली,Rakshabandhan Train Cancelled: गणतंत्र दिवस से लेकर रक्षाबंधन का त्यौहार आने को है. बहुत से लगो खाने-कमाने अपने घर से मीलों की दूरी पर रहते हैं. रक्षाबंधन पर लाखों लोग अपने घर त्योहार मनाने जाते हैं. ऐसे में रेलवे ने तमाम यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन्स हैंडलिंग प्लान के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स भी डायवर्ट किए गए हैं. रखरखाव के काम के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी रेलवे में सफर करके अपने घर की ओर जा रहे हैं, तो परेशानी से बचने के लिए एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें.
