
Rakhi Sawant Mika Singh Controversey: आखिर मीका सिंह को देख क्यों सकपका जाती हैं राखी सावंत, ऐसा क्या हुआ था सिंगर के जन्मदिन की रात
ABP News
Rakhi Sawant Bigg Boss: राखी सावंत (Rakhi Sawant) और मीका सिंह (Mika Singh) का करीब 16 साल बाद 'बिग बॉस 15' पर आमना-सामना हुआ.
Rakhi Sawant Mika Singh Birthday Night Controversey: मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) की करीब 16 साल बाद 'बिग बॉस 15' पर मुलाकात हुई है. मीका सिंह (Mika Singh) हाल ही में बिग बॉस 15 में पहुंचे थे, जहां सिंगर को देख राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपना सिर पकड़ लिया था. राखी सावंत (Rakhi Sawant Bigg Boss) का रिएक्शन देखने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी टांग खींचते हुए कहा था, लो तुम्हारा फेवरेट आ गया. राखी सावंत और मीका सिंह (Salman Khan and Mika Singh) के बीच ऐसा क्या हुआ था, कि आज भी वह सिंगर को देखने के बाद सकपका जाती हैं.
दरअसल, बाात साल 2006 की है, जब मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों के साथ राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी इनवाइट किया था. राखी सावंत सिंगर के बर्थडे पार्टी में पहुंची भी थीं. मीका सिंह (Mika Singh Birthday) के जन्मदिन पर राखी सावंत ने उन्हें सभी दोस्तों की तरह केक भी खिलाया. राखी सावंत (Rakhi Sawant) के हाथ से केक खाने के बाद मीका सिंह ने अचानक से राखी सावंत को भरी महफिल में किस कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका सिंह (Mika Singh Controversey) से अपने को छुड़ाने में राखी को खूब मशक्कत करनी पड़ी. मीका सिंह की इस हरकत से राखी तो घबराई ही, बल्कि पार्टी में शामिल हर शख्स को झटका लगा.
