
Rakhi Sawant के पति Ritesh दिखेंगे ‘Bigg Boss 15’ में, पहली बार सामने आएगा चेहरा
ABP News
राखी सावंत के पति रितेश का चेहरा अंततः सबके सामने आएगा. बिग बॉस 15 में दिखेंगे रितेश.
Rakhi Sawant’s husband Ritesh will be seen in Big Boss 15: राखी सावंत की शादी के बाद से आज तक कभी भी उनके पति का चेहरा किसी के सामने नहीं आया है. राखी की शादी तो सीक्रेट तरीके से हुई ही थी शादी के बाद भी राखी के पति रितेश कभी पब्लिक अपीयरेंस देते नजर नहीं आए. हालांकि अब इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि राखी के पति रितेश ‘बिग बॉस 15’ में पार्टीसिपेट करेंगे.
More Related News
