
Rajya Sabha MP: राज्यसभा में पहली बार 12 सांसदों पर एक्शन, अब माफी मांग कर सदन में लौटेंगे सासंद?
ABP News
12 Rajya Sabha MPs suspended: राज्यसभा से निलंबित 12 सांसदों पर गरमाई सियासत, आज 10 बजे विपक्ष की बैठक में बनेगी रणनीति, क्या माफी मांग कर सदन में लौटेंगे सांसद?
Winter Parliament Session: संसद का पहला दिन ही हंगामेदार हुआ. राज्यसभा में 12 सासंदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा के इतिहास में इतना बड़ा निलंबन कभी नहीं हुआ. विपक्ष इस निलंबन पर सवाल उठा रहा है. निलंबन के खिलाफ प्रस्ताव पर भी हो रहा है विचार. वहीं निलंबित सांसद माफी मांगने की रणनीति पर भी विचार कर रहे हैं.
12 सांसदों के एक साथ निलंबन के बाद विपक्ष नई रणनीति बनाने में जुटा है. सूत्रों के मुताबिक निलंबित सांसद वेंकैया नायडू से लिखित माफी मांग सकते हैं. माफी के जरिए सस्पेंशन वापस लेने की मांग की जा सकती है. वहीं विपक्ष के बाकी सदस्य इस मुद्दे पर सरकार को घेर सकते हैं. इस बारे में आज सुबह विपक्ष की बैठक में फैसला हो सकता है. सुबह दस बजे लोकसभा और राज्यसभा मे विपक्ष के सांसदों की बैठक बुलाई गई है.
