
Rajkummar Rao Upcoming Biopic: कौन हैं श्रीकांत बोला, जिनकी बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव?
ABP News
Rajkummar Rao Upcoming Movie: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) जल्द ही एक बायोपिक में नजर आने वाले हैं.
Rajkummar Rao Biopic Movie: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. राजकुमार राव शाहिद, न्यूटन जैसी फिल्मों में पहले ही अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. अभिनेता राजकुमार राव जल्दी ही एक बायोपिक में नजर आने वाले हैं. इस बायोपिक में राजकुमार राव नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला के किरदार में नजर आएंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजकुमार राव जिन का किरदार निभाने वाले हैं, वह श्रीकांत आखिर है कौन?
राजकुमार राव ने हाल ही ने टीसीरीज के प्रोडक्शन तले एक बायोपिक साइन की है. जिसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी करेंगे. राजकुमार राव की ये फिल्म मशहूऱ बिजनेसमैन Srikanth Bolla का रोल प्ले करेते दिखेंगे. श्रीकांत बोला आंध्र प्रदेश के मछलीपटनम के एक छोटे से गांव सीतारामपुरम के रहने वाले हैं. वो जन्म से ही नेत्रहीन हैं.
