
Rajasthan Cabinet Reshuffle: गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन, 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, 3 महिलाओं को मिली जगह
ABP News
Rajsthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में आज यानी 21 नवंबर को मंत्रिमंडल पुनर्गठन हुआ. विधायकों ने राजस्थान की सरकार में मंत्री पद पर शपथ ली. इसमें से 11 कैबिनेट मंत्री जबकि 4 राज्य मंत्री हैं.
Rajsthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में आज यानी 21 नवंबर को मंत्रिमंडल पुनर्गठन हुआ. विधायकों ने राजस्थान की सरकार में मंत्री पद पर शपथ ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के सभी मंत्रियों ने शनिवार शाम पार्टी आलाकमान को इस्तीफे सौंप दिए थे, जिसके बाद आज 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें से 11 कैबिनेट मंत्री जबकि 4 राज्य मंत्री हैं. वहीं, इस नई गहलोत कैबिनेट में सचिन पायलट के खेमे के चार विधायकों को भी शामिल किया गया है. गुड़ामालानी सीट से विधायक हैं हेमाराम चौधरी
सबसे पहले हेमाराम चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है. हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी सीट से विधायक हैं. वो 6 बार विधायक रह चुके हैं. इनके पास मंत्री से लेकर नेता विपक्ष तक का अनुभव है. हेमाराम जाट समाज से आते हैं. इन्हें सचिन पायलट का करीबी माना जाता है.
