)
Rahul Gandhi ED Raid: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सनसनीखेज दावा, बोले- ED मेरे घर पर रेड करने वाली है
Zee News
Rahul Gandhi ED Raid: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि ईडी में घर पर रेड करने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि ईडी आएगी तो मैं उन्हें चाय और बिस्कुट मैं खिलाऊंगा.
नई दिल्ली: Rahul Gandhi ED Raid: लोकसभा में नेता विपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने डाका किया है कि उनके घर ED रेड करने वाली है. राहुल ने ये सनसनीखेज दावा शुक्रवार, 2 अगस्त को अपने एक्स हैंडल पर किया. उनका कहना है कि संसद में उन्होंने 29 जुलाई को 'चक्रव्यूह' वाला भाषण दिया, इसके बाद से ही ED उनके घर पर छापेमारी करने की प्लानिंग कर रही है. Apparently, 2 in 1 didn’t like my Chakravyuh speech. ED ‘insiders’ tell me a raid is being planned.
Waiting with open arms …..Chai and biscuits on me.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










