
Rahul Gandhi की हरकत पर Twitter सख्त, Controversial Tweet हटाया; शेयर की थी Rape Victim के परिवार की फोटो
Zee News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने उनका विवादास्पद ट्वीट हटा दिया है. इस ट्वीट में राहुल ने रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर कर दी थी, जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही थी. इस संबंध में ट्विटर से शिकायत भी की गई थी, जिसके बाद अब कंपनी ने कांग्रेस नेता का ट्वीट हटा दिया है.
नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कार्रवाई करते हुए उनका विवादास्पद ट्वीट हटा दिया है. दरअसल, दिल्ली में नाबालिग से बलात्कार और हत्या (Rape & Murder) की घटना के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी, जिसमें पीड़िता के माता-पिता भी नजर आ रहे थे. इसी को लेकर बवाल मचा हुआ था. Twitter appears to have taken down Congress leader Rahul Gandhi’s tweet for revealing victim's identity in alleged rape & murder case of minor in Delhi रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने को लेकर पूरे देश में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना हो रही थी. इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा ट्विटर (Twitter) से शिकायत करते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. जिसके बाद अब ट्विटर ने राहुल गांधी का विवादास्पद ट्वीट (Controversial Tweet) हटा दिया है.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










