Rahul Dravid हो सकते हैं Team India के कोच, इस सीरीज के लिए मिलेगी जिम्मेदारी
ABP News
Rahul Dravid एक बार फिर टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. ये सीरीज 17 नवंबर से शुरू होगी.
Team India Interim Coach: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बार फिर टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
बता दें कि रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. शास्त्री के बाद बोर्ड किसी भारतीय को ही ये जिम्मेदारी देना चाहता है. अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी टीम इंडिया के कोच के लिए सामने आया था लेकिन ये दोन दिग्गजों इस जिम्मेदारी से पीछे हट गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के भी कई पूर्व खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का कोच बनने में रूचि दिखाई है, लेकिन बोर्ड की कोशिश है कि किसी भारतीय को ही ये जिम्मेदारी दी जाए.
