
Radhika Madan ने करियर के शुरुआती दिनों पर किया खुलासा, जब पैसे नहीं होते तो ऐसा करते लोग मदद
ABP News
राधिका मदान ने कहा कि अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में विशाल भारद्वाज और वासन बाला जैसे निर्देशकों के साथ काम करने से उनकी नींव बहुत मजबूत हो गयी. राधिका अब ‘शिद्दत’ फिल्म में दिखायी देंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने कहा कि अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में विशाल भारद्वाज और वासन बाला जैसे निर्देशकों के साथ काम करने से उनकी नींव बहुत मजबूत हो गयी.
फेमस टीवी शो ‘‘मेरी आशिकी तुम से ही’’ से 2014 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मदान ने भारद्वाज की फिल्म ‘‘पटाखा’’ और बाला की ‘‘मर्द को दर्द नहीं होता’’ फिल्म में कम किया. उनका मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में वह एक बेहतर इंसान बनी हैं.
More Related News
