
QUAD Meeting: चीन को लेकर चिंता, वैक्सीन पर जोर, ऑस्ट्रेलिया में हो रही क्वॉड की बैठक में क्या-क्या हुआ
ABP News
QUAD Meeting: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, महामारी हमें लगातार प्रभावित कर रही है. हमने वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, क्वॉड वैक्सीन पहल और वैक्सीन वितरण के लिए सामूहिक प्रयास किए हैं. इंडो-पैसिफिक के देशों के लिए इन चुनौतियों का सामना करने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है.
ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका और भारत के विदेश मंत्रियों ने चौथी क्वॉड फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, फरवरी 2021 में हमारी पिछली बातचीत के बाद से, भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक वैश्विक परिदृश्य ज्यादा जटिल हो गया है. प्रमुख लोकतंत्रों के रूप में, हम मुक्त नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की अपनी साझा सोच पर चलते हैं.
उन्होंने कहा, महामारी हमें लगातार प्रभावित कर रही है. हमने वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, क्वॉड वैक्सीन पहल और वैक्सीन वितरण के लिए सामूहिक प्रयास किए हैं. इंडो-पैसिफिक के देशों के लिए इन चुनौतियों का सामना करने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है.
