Punjab Politics: कांग्रेस नेता हरीश रावत पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का निशाना, जानें क्या बोले कैप्टन?
ABP News
Punjab Politics: कैप्टन ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर जमकर पलटवार किया है. कैप्टन ने हरीश रावत को धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर कोई बात न करने की नसीहत दी है.
Punjab Politics: पंजाब में विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं लिहाजा विरोधियों के बीच जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर अलग सियासी राह पर चल पड़े हैं. कांग्रेस के सवालों से खफा कैप्टन ने इस बीच पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पर जमकर पलटवार किया है. कैप्टन ने हरीश रावत को धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर कोई बात न करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को सेक्युलरिज्म पर बोलना बंद करना चाहिए. उन्होंने नाना पटोले, रेवनाथ रेड्डी, प्रगट सिंह का नाम लेते हुए पार्टी को लेकर उनकी प्रतिबद्धता और धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़े किए. साथ ही कहा कि आरएसएस और अकाली दल से आए नेताओं के बारे में कांग्रेस क्या सोचती है.
उधर, कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि विधायक पहले से ही कह रहे थे कि अमरिंदर सिंह बीजेपी और अकालियों के साथ मिले हुए हैं और अब यह बात साबित हो गई है. उन्होंने कहा, ‘‘वह कांग्रेस का वोट काटेंगे और बीजेपी को फायदा पहुंचाएंगे लेकिन पंजाब के लोग अब सबकुछ समझ चुके हैं.’’इससे पहले भी हरीश रावत ने कैप्टन पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर वो बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं, तो वह ऐसा कर सकते हैं. अगर वह धर्मनिरपेक्षता के लिए अपनी पुरानी प्रतिबद्धता के साथ नहीं रह सकते हैं तो उन्हें कौन रोक सकता है? उन्हें 'सर्वधर्म संभव' का प्रतीक माना जाता था और कांग्रेस की परंपराओं से जुड़ा था.