
Punjab Election: Sidhu बोले- चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद भी, किसी की हिम्मत नहीं कोई ईसाइयों को आंख दिखाए
ABP News
Punjab Elections 2022: अमृतसर ईस्ट में चुनाव प्रचार करने गए सिद्धू ने कहा- मैं चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा भी. जबतक मैं जिंदा हूं ईसाइ धर्म की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देखेगा.
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 फरवरी को होगी. इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीकों से जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में कल कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ईसाइयों (Christians) को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अपनी विधानसभा सीट अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) में चुनाव प्रचार करने गए सिद्धू ने कहा कि मैं चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा भी. जबतक मैं जिंदा हूं ईसाइ धर्म की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता.
सबका एक ही कानून है- सिद्धू
More Related News
