
Punjab Election 2022: AAP ने शुरू की टेली वोटिंग- जनता से कहा, खुद चुनें अपने सीएम उम्मीदवार का चेहरा
ABP News
Punjab Assembly Election 2022 News: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा है कि वह 17 जनवरी को लोगों द्वारा टेली-वोटिंग के आधार पर चुने गए पार्टी के पसंदीदा सीएम चेहरे का खुलासा करेंगे.
Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच लोगों से अपना पसंदीदा उम्मीदवार बताने को कहा है. पार्टी ने मतदाताओं से सीएम पद के नाम की पसंद बताने के लिए 7074870748 डायल करने को कहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा करते हुए कहा है कि वह 17 जनवरी को लोगों द्वारा टेली-वोटिंग के आधार पर चुने गए पार्टी के पसंदीदा सीएम चेहरे का खुलासा करेंगे. केजरीवाल ने ये भी कहा है कि राजनीति में ये पहली बार है कि कोई पार्टी जनता से अपना मुख्यमंत्री चुनने के लिए कहा रही है.
पंजाब के लोग 7074870748 पर कॉल, व्हाट्सएप या SMS के जरिए अपनी पसंद के नाम का खुलासा कर सकते हैं. 17 जनवरी को शाम 5 बजे तक ये फोन लाइन खुली रहेंगी. केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि हम जनता के रिएक्शन को देखें और उनकी फीडबैक के हिसाब से पार्टी सीएम पद के उम्मीदवार का चयन करेगी. पार्टी ने इसके लिए वोट की घोषणा करते हुए एक पोस्टर भी लॉन्च किया है. इसमें कहा गया है कि जनता चुनेंगी अपना सीएम. 7074870748 पर कॉल करें. यह कदम आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के लिए निराशाजनक कहा जा सकता है, क्योंकि वो लंबे समय से सीएम पद की महत्वकांक्षाओं को पाले हुए हैं.
