Punjab Election 2022: मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी का केजरीवाल पर निशाना, कहा- पंजाब को झूठे और ‘बाहरी’लोगों की जरूरत नहीं
ABP News
Punjab Election: पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके जैसे लोग दिल्ली में जनता की बेहतरी के लिए काम करने की जगह पंजाब में चांद-तारे लाने का वादा कर रहे है
Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पंजाबियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और उन्हें समझना चाहिए कि वे अपने राज्य का शासन चलान में सक्षम हैं और उन्हें किसी ‘बाहरी’ की जरूरत नहीं है.
एक सरकारी बयान के अनुसार, खन्ना के पास रोहनो कलां गांव में खेल के मैदान और पंचायत भवन का उद्धाटन करने आए चन्नी ने कहा,‘‘गर्व से भरे पंजाबी केजरीवाल जैसे बाहरी व्यक्ति को खुद पर कभी शासन नहीं करने देंगे.’’ चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार आम लोगों के एजेंडे को लागू कर रही है जबकि केजरीवाल जैसे लोग ‘‘दिल्ली की आम जनता की बेहतरी के लिए काम करने की जगह पंजाब के लोगों के लिए चांद-तारे लाने का वादा कर रहे हैं.’’