Punjab Election 2022: चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी को घेरा, भगवंत मान की एजुकेशन को लेकर उठाए सवाल
ABP News
Punjab Election 2022: चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर दल बदलने वालों को टिकट देने के आरोप लगाए हैं. चन्नी ने भगवंत मान को भी घेरा.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 50 टिकट दल बदलने वाले नेताओं को दिए. चन्नी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाएगी.
चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोला. चरणजीत चन्नी ने कहा, ''शिरोमणि अकाली दल की सरकार 10 साल सत्ता में रही. अमरिंदर सिंह 4.5 साल तक सीएम रहे. लेकिन 111 दिन की सरकार ने जो काम किया है वो इतने लंबे वक्त में भी नहीं कर पाए थे. पंजाब में अब सबसे सस्ती बिजली दी जा रही है.''
