
Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा- दिल्ली के स्कूल दुनिया में मशहूर, सत्ता में आए तो लंदन के लोग देंगे पंजाब के स्कूलों की मिसाल
ABP News
Punjab Elecetion: Omicron: पठानकोट में उन्होंने तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान आयोजित जनसभा में कहा कि पठानकोट और गुरादसपुर से भारतीय सेना में शामिल होने वाले युवाओं की तादाद सबसे अधिक है.
Punjab Election 2020: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित किया. पठानकोट में उन्होंने तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान आयोजित जनसभा में कहा कि पठानकोट और गुरादसपुर से भारतीय सेना में शामिल होने वाले युवाओं की तादाद सबसे अधिक है. इसके अलावा इन दो जिलों से देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या भी सर्वाधिक है.
इसके आगे केजरीवाल ने कहा कि पिछले वर्ष जब मेलिनेया ट्रंप दिल्ली आईं थी तब उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया था. दिल्ली के स्कूल अमेरिका में भी बहुत प्रसिद्ध हैं. यदि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में सत्ता में आती है तो अमेरिका, कनाडा और लंदन के लोग पंजाब में पंजाब के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए आएंगे.
