Punjab Election: चुनाव से पहले आपस में भिड़ें कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह करवाल और LIP विधायक के समर्थक, कई घायल, जांच जारी
ABP News
Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस नेता का दावा है कि बैंस और उनके समर्थकों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तारीख को नजदीक देखते हुए सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी है. इस बीच बीती रात आत्म नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलजीत सिंह करवाल और लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थकों के बीच झड़प हो गया. इस झड़प में तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इसके अलावा पांच गाड़ियोों के साथ भी तोड़फोड़ की गई.
करवाल ने अपने एक बयान में कहा कि इस पूरे विवाद की शुरुआत सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थकों ने की थी. उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ कल रात ढाबा रोड स्थित ऑफिस में बैठक कर रहे थे तभी सामने से बैंस अपने बेटे और 50 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और मेरे समर्थकों के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा कि बैंस के संमर्थकों के पास लाठी और लोहे की रॉड थी.