Punjab Election: क्या नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ये जवाब
ABP News
Punjab News: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें हैं. कांग्रेस के सामने सत्ता पर दोबारा काबिज होने की चुनौती है. बतौर प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लिए ये चुनाव असली परीक्षा है.
Punjab Election 2022: इस साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें पंजाब भी शामिल है. पंजाब के बाहर भी यहां होने वाले चुनाव की चर्चा है. बीते कुछ महीनों में पंजाब की सियासत की अखबारों से लेकर टेलीविजन पर खूब चर्चा हुई. नवोजत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए. सबसे बड़ा सियासी उठापटक ये हुआ कि लंबे समय से कांग्रेस का ‘हाथ’ थामने वाले अमरिंदर सिंह ने साथ छोड़ दिया.
इसके बाद कांग्रेस की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के सीएम बनाया गया. 72 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब कांग्रेस ने किसी दलित नेता को राज्य की कमान सौंपी. कांग्रेस के इस फैसले की खूब चर्चा हुई.
