
Punjab Assembly Election 2022: ऑटो की सवारी, ड्राइवर के घर खाना, पंजाब की जनता का दिल जीतने के लिए केजरीवाल ने की ये तैयारियां
ABP News
Punjab Assembly Election 2022: अरविंद केजरीवाल पंजाब के लुधियाना में पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया साथ ही ऑटो ड्राइवरों के साथ एक बैठक भी की.
Punjab Assembly Election 2022: जैसे-जैसे पंजाब चुनाव के दिन नजदिक आते जा रहे हैं वैसे ही प्रदेश का सियासी पारा गर्म होता जा रहा है. साल 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने धीरे-धीरे अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब पहुंचे हुए हैं. प्रदेश दौरे का आज उनका दूसरा दिन है. कल दिन में उन्होंने महिलाओं को हजार रूपये देने का ऐलान किया तो रात को ऑटो में बैठकर पंजाब में दिल्ली वाला फॉर्मूला लगाने की कोशिश की. वहीं आज दोपहर 1 बजे वह अमृतसर में ट्रेडर्स से बातचीत करेंगे.
दरअसल कल केजरीवाल पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया साथ ही ऑटो ड्राइवरों के साथ बैठक भी की. इसके अलावा केजरीवाल ने एक ऑटो चालक के घर रात का भोजन किया. केजरीवाल ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी थी.
