
Punjab Assembly Election: कांग्रेस ने गठबंधन का विकल्प खोला, इन पार्टियों से नहीं है कोई गुरेज
ABP News
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल दिया है. कांग्रेस पार्टी को सत्ता में होने के बावजूद गठबंधन करने से आपत्ति नहीं है.
Punjab News: पंजाब में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव से पहले अंदरूनी कलह से जूझ रही सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने अब राज्य में गठबंधन का विकल्प खोल लिया है. पंजाब कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि उसे समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करने से कोई आपत्ति नहीं है. कांग्रेस की हालांकि इस बारे में अभी तक किसी पार्टी से बात नहीं चल रही है.
चुनाव के लिए किसी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है. हरीश चौधरी ने कहा कि इस समय गठबंधन के बारे में कोई बातचीत नहीं हो रही है. हरीश चौधरी ने हालांकि गठबंधन का विकल्प खुला होने के संकेत दिए. उन्होंने कहा, ''पार्टी समान विचारधारा वाली पार्टियों पर विचार कर सकती है, जिनके पास पंजाब और पंजाबियत को आगे ले जाने की दृष्टि है.''
