
Punjab AAP Candidates: पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने किया 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, देखें लिस्ट
ABP News
Punjab Elections: पठानकोट से विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहेल, दिना नगर (एससी) से शमशेर सिंह को 'आप' ने प्रत्याशी बनाया गया है.
Punjab AAP Candidates List: अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. अभी 117 में से सिर्फ 30 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की गई है. पठानकोट विधानसभा सीट पर विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहेल, दिना नगर (एससी) से शमशेर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
इसके साथ ही, कादियां विधानसभा सीट से जगरूप सिंह शेखावन, बटाला से शेर्री कलसी, फतेहगढ़ चूरियां से बलबीर सिंह पन्नू, अमृतसर नॉर्थ से कुंवर विजय प्रताप, अमृतसर साउथ से डॉक्टर इन्द्रबीर सिंह निज्जर, पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, करतारपुर (एससी) से डीसीपी बलकार सिंह, शाम चौरासी (एससी) से डॉक्टर रावजोत सिंह, नवां शहर से ललित मोहन ‘बल्लू’ पाठक, खरार से अनमोल गगन मान और लुधियाना ईस्ट से दलजात सिंह ‘भोला’ ग्रेवाल को उतारा है.
