Punjab: चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू मतभेदों के बीच केदारनाथ पहुंचे, हरीश चौधरी भी हैं साथ
ABP News
Punjab News: सिद्धू ने सोमवार को चन्नी सरकार पर जमकर हमला बोला था. लेकिन मंगलवार को दोनों नेता उत्तराखंड़ दौरे पर पहुंचे.
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम के मंगलवार को दर्शन किए. दोनों नेताओं में मतभेद की खबरों के बीच यह दौरा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी भी दोनों के साथ उत्तराखंड स्थित इस मंदिर में पहुंचे.
उन्होंने बताया कि चन्नी, सिद्धू और चौधरी मंदिर में प्रार्थना करने के लिए मंगलवार की सुबह रवाना हुए. देहरादून पहुंचने के बाद, पंजाब के नेताओं ने पार्टी नेता हरीश रावत से भी मुलाकात की. हरीश रावत इससे पहले पंजाब मामलों के लिए पार्टी के प्रभारी थे.
More Related News