
Puneeth Rajkumar Death: सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन, कर्नाटक में बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम स्टालिन ने किया ये ट्वीट
ABP News
Puneeth Rajkumar Death: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कन्नड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिनका शुक्रवार को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
Puneeth Rajkumar Death: लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का 46 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस खबर से कन्नड़ फिल्म इंड्रस्टीज शोक में डूब गई है, वहीं पूरे कर्नाटक में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस.एम. कृष्णा ने पुनीत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पुनीत को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया. रंगनाथ नायक ने कहा कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत गंभीर थी. डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की, लेकिन वे पुनीत को नहीं बचा पाए.
