)
PTSD: किसी भयावह घटना को भुलाना आपके लिए भी होता है मुश्किल? जानें क्या है यह समस्या और इसका इलाज
Zee News
Post Traumatic Stress Disorder: पीटीएसडी एक तरह का मानसिक विकार है. ये समस्या उन लोगों में होती है जिनमें किसी डरावनी घटना के बाद दिमाग में रासायनिक और न्यूरोलॉजिक परिवर्तन आता है.
नई दिल्ली: Post Traumatic Stress Disorder: क्या कभी आपके साथ या आपके किसी प्रियजन के साथ ऐसा हुआ है कि उन्होंने किसी ऐसी बुरी स्थिति या घटना का अनुभव किया है, जो रह रहकर उनके आंखों के सामने आकर उन्हें परेशान करने लगती है? कई कोशिशों के बावजूद उनके लिए इस घटना को भूल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है? बता दें कि इस मानसिक स्थिति को PTSD यानी Post Traumatic Stress Disorder कहा जाता है. यह तब होता है जब व्यक्ति के किसी अपने या खुद उसके साथ कोई भयावह घटना घटी हो जिसे भूल पाना उसके लिए बेहद मुश्किल हो जाता है. पीटीएसडी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है.
More Related News
