PSL 2021: राशिद खान ने किया कमाल, 5 गेंद में 15 रन जड़कर दिलाई लाहौर को जीत
ABP News
PSL 2021: राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग के दोबारा शुरू होते ही कमाल कर दिया है. राशिद ने सिर्फ 5 गेंद में 15 रन जड़कर लाहौर कलंदर्स को जीत दिलाई. राशिद ने गेंदबाजी मे चार ओवर में महज 9 रन खर्च किए.
PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के दूसरे हिस्से की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेटर्स में से एक राशिद खान ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल करते हुए अपनी टीम लाहौर कलंदर्स को इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाई. राशिद खान को पांच गेंद में 15 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. करीब तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे हिस्से की शुरुआत हुई. लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कलंदर्स का यह फैसला सही साबित हुआ. 6.4 ओवर में ही 50 रन पर ही इस्लामाबाद ने चार विकेट गंवा दिए.More Related News
