
PSL 2021: दूसरे चरण के शेड्यूल में बदलाव, अब इस दिन होगा फाइनल, जानिए कहां देख पाएंगे Live मैच
NDTV India
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) का फाइनल अबुधाबी में 24 जून को खेले जाने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से दो दिन बाद इंग्लैंड के लिये रवाना होगी.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) का फाइनल अबुधाबी में 24 जून को खेले जाने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से दो दिन बाद इंग्लैंड के लिये रवाना होगी. पीएसएल का फाइनल पहले 20 जून को खेला जाना था और पाकिस्तानी टीम को तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये 23 जून को इंग्लैंड रवाना होना था. लेकिन पीएसएल का फाइनल चार दिन बाद आयोजित किये जाने के कारण पाकिस्तानी टीम अब 25 जून को इंग्लैंड रवाना होगी. पहला वनडे आठ जुलाई को कार्डिफ में खेला जाना है. कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के कोविड—19 (COVID-19) के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद मार्च में पीएसएल को स्थगित कर दिया गया था. उसके बाकी बचे 20 मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे.More Related News
