
PSL 2021: इस्लामाबाद यूनाइटेड को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी चोट के चलते नहीं खेल पाएगा इतने मैच!
ABP News
सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फहीम अशरफ पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए कम से कम अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे हिस्से की शुरुआत अबू धाबी में हो चुकी है. 9 जून को इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में आखिरी गेंद पर लाहौर कलंदर्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान, जिन्होंने गेंद और बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. इस्लामाबाद यूनाइटेड को इस मैच में मिली हार के साथ एक और बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके ऑलराउंडर फहीम अशरफ उंगली में लगी चोट के कारण पीएसएल के आगामी मैचों से बाहर हो सकते हैं. फहीम चोट लगने के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गये थे. यूनाइटेड फिजियो जेसन पिलग्रिम ने एक बयान में कहा फहीम के बाएं अंगूठे में घाव हो गया था. इलाज के बाद उन्हें एंटीबायोटिक्स और पेरासिटामोल दी गई. हमारी देखभाल में उन्हें छुट्टी दे दी गई है.More Related News
