
PSL: पाक बल्लेबाज ने एक ही ओवर में लगाए 6,6,6,6! गेंदबाज के उड़ गए होश
Zee News
PSL: इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस (Islamabad United vs Multan Sultans) के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक नजारा दर्शकों को देखने को मिला.
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पाकिस्तान में सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद इस लाग को अब एक बार फिर से यूएई में खेला जा रहा है. इस लीग में सोमवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस (Islamabad United vs Multan Sultans) के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक नजारा दर्शकों को देखने को मिला. DHUZZ DHUZZ DHUZZ DHUZZ इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ दिए. ये कारनामा उन्होंने पारी के 19वें ओवर में किया. जहां उन्होंने आकिफ जावेद के ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर छक्के जड़े. उन्होंने इसी के बदौलत इस ओवर में कुल 29 रन बटोर लिए. खुशदिल के चार छक्कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. Four sixes in a row by | |More Related News
