PSL के दोबारा शुरू होने पर आई बड़ी जानकारी, अबू धाबी में खेलने के लिए खिलाड़ियों को मिला वीजा
ABP News
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ी राहत मिली है. अबू धाबी में खेलने के लिए खिलाड़ियों और स्टाफ को वीजा मिल गया है. पीएसएल के छठे सीजन का दोबारा आयोजन जून के पहले हफ्ते में ही हो सकता है.
PSL 2021: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पीएसएल के छठे सीजन को दो दोबारा शुरू करने के लिए एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का दोबारा आगाज अबु धाबी में होने जा रही है. यूएई सरकार ने पीएसएल के आयोजन के लिए खिलाड़ियों और टेलीकास्ट टीम के लिए वीजा जारी कर दिया है. पीसीबी ने पुष्टि की कि यूएई के अधिकारियों ने 25 भारतीय नागरिकों को भी वीजा दिया है. वीजा भारत से अबु धाबी की यात्रा करने वाले टेलीकास्ट टीम के सदस्यों के लिए जारी किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के 26 लोगों को भी वीजा जारी किया गया है जिसमें खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ शामिल है.More Related News
