
PSL की धमाकेदार शुरुआत, Rashid Khan ने आखिरी ओवर में निकाल लिया फंसा हुआ मैच
Zee News
दोबारा शुरू हुई पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पहले मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 5 विकेट से करारी मात दी.
नई दिल्ली: कुछ महीने पहले कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुई पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) बहुत ही धमाकेदार तरीके के साथ यूएई (UAE) में एक बार फिर से शुरू हुई. दोबारा शुरू हुई इस लीग के पहले मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 5 विकेट से करारी मात दी. लाहौर की ओर से इस मैच के हीरो स्टार ऑलरांडर राशिद खान (Rashid Khan) रहे. Relive ’s fireworks for as he snatched victory away from at the end! | | राशिद खान (Rashid Khan) के ऑलराउंड खेल की बदौलत लाहौर ने एक करीबी मैच में जीत हासित की. दरअसल इस्लामाबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए. जवाब में लाहौर ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया. इस जीत के हीरो राशिद खान रहे. राशिद ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके बाद आखिरी ओवर में केवल 5 गेंदों पर 15 रन ठोक कर एक फंसे हुए मैच को निकाल लिया. — PakistanSuperLeague (@thePSLt20)More Related News
