
PSEB 12th Board Exam 2021: कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 जून से 26 जून तक होंगे
ABP News
PSEB 12th Board Exam 2021: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 15 जून 2021 से 26 जून 2021 तक ऑनलाइन मोड में 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा को आयोजित करने का फैसला किया है. स्कूलों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रैक्टिकल एग्जाम के दिन ही मार्क्स भी अपलोड करने होंगे.
कोविड-19 महामारी के बीच पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 15 जून से 26 जून तक ऑनलाइन मोड में कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा. PSEB पहले ही वोकेशनल स्ट्रीम और NSQF सब्जेक्ट्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कर चुका है. स्कूल छात्रों की सुविधा के अनुसार ऑनलाइन लिखित मोड में प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करेंगे. गौरतलब है कि संबंधित स्कूलों के सब्जेक्ट टीचर द्वारा PSEB 12वीं का प्रैक्टिकल प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा. पंजाब बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा को लेकर अभी तक नहीं लिया है कोई फैसलाMore Related News
