Pro Kabaddi League 2021-22: रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा के खिलाफ टाई के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची गुजरात जायंट्स
ABP News
Pro Kabaddi League: पहले हाफ में पिछड़ने के बाद परदीप नरवाल ने दूसरे हाफ में यूपी योद्धा को वापसी कराई और आखिरी लम्हों में कांटे की टक्कर के बाद मुक़ाबला 32-32 से बराबरी पर खत्म हुआ.
Pro Kabaddi league Season 8, Gujarat Giants vs UP Yoddha: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 20वां मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच बराबरी पर खत्म हुआ. इस मैच के पहले हाफ में गुजरात का दबदबा देखने को मिला, लेकिन दूसरे हाफ में परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने योद्धाओं का वापसी करा दी और आखिरी में दोनों टीमों की बीच का संघर्ष बराबरी पर समाप्त हुआ. इस मैच में राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) ने सबसे अधुक 13 रेड प्वाइंट हासिल किया, तो योद्धा के लिए परदीप ने सुपर 10 रेड पूरा किया. गुजरात की डिफेंस में गिरिश एर्नाक (Girish Ernak) और परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस टाई के साथ गुजरात जायंट्स 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं यूपी योद्धा 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है.
जायंट्स के डिफेंडर्स ने किए कई बेहतरीन टैकल