
Pro Kabaddi League 2021-22: यू मुंबा को रौंदकर पुनेरी पलटन ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, मुंबा को मिली लगातार दूसरी हार
ABP News
PKL-8: इस मैच में पुनेरी पलटन की ओर से कप्तान नीतिन तोमर ने अपना पहला हाई-5 पूरा किया, तो विशाल भारद्वाज ने भी सीजन में पहली बार पांच टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.
Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Puneri Paltan: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 52वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) को पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने 42-23 से हरा दिया. ये पलटन के इस सीजन की चौथी और लगातार दूसरी जीत है. मैच के शुरुआत से ही पुनेरी की डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और मुंबा के रेडर्स के एक एक अंक के लिए तरसाया. इस मैच में पुनेरी पलटन की ओर से कप्तान नीतिन तोमर (Nitin Tomar) ने अपना पहला हाई-5 पूरा किया, तो विशाल भारद्वाज ने भी अपना पहला हाई-5 पूरा किया. अभिनेष नादराजन (Abhinesh Nadrajan) और बलदेव सिंह (Baldev Singh) ने मिलकर 6 सफल टैकल किया. मुंबा की ओर से कप्तान फजल अत्राचली सिर्फ एक अंक हासिल कर पाए, तो राहुल सेठपाल ने अपना हाई-5 पूरा किया.
पलटन की डिफेंस में फंसी मुंबा
