
Pro Kabaddi League 2021-22: डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को हराकर जीत की पटरी पर लौटी पुनेरी पलटन
ABP News
PKL-8: असलम इनामदार इस मैच में एक भी बार आउट नहीं हुए और 16 रेड प्वाइंट हासिल कर मुकाबले के बेस्ट रेडर रहे जबकि अभिनेष नादराजन ने अपना हाई-5 (High-5) पूरा किया.
Pro Kabaddi league Season 8, Puneri Paltan vs Bengal Warriors: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 43वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 39-27 से हरा दिया. असलम इनामदार इस मैच में एक भी बार आउट नहीं हुए और 16 रेड प्वाइंट हासिल किया. अभिनेष नादराजन ने अपना हाई-5 (High-5) पूरा किया. बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. इस जीत के साथ पुनेरी पलटन अंक तालिका में 9वें स्थान पर आ गई है, जबकि बंगाल वॉरियर्स 8वें स्ठान पर बनी हुई है. इस मैच में पुनेरी पलटन की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और वॉरियर्स की डिफेंस पुनेरी पलटन के रेडर्स को नही रोक पाई. ये पुनेरी पलटन के इस सीजन की तीसरी जीत है.
असलम और अभिनेष ने दी शानदार शुरुआत
