
Pro Kabaddi League 2021-22: अब तक 29 में से 7 मुकाबले हो चुके हैं टाई, किसने की है सबसे ज्यादा डू और डाई और किसने बनाई है हाई-5?
ABP News
Pro Kabaddi League Season 8: इस सीजन अभी तक 7 मुकाबले टाई हो चुके हैं और 11 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिनका फैसला 5 या उससे कम अंकों के अंतर से हुआ है.
Pro Kabaddi League: दो साल बाद शुरू हुए प्रो कबड्डी लीग का सबसे रोमांचक सीजन चल रहा है, जहां अभी तक 7 मुकाबले टाई हो चुके हैं और 11 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिनका फैसला 5 या उससे कम अंकों के अंतर से हुआ है. ये आंकड़ें बताते हैं कि क्यों प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) भारत के सबसे रोमांचक स्पोर्ट्स (Sports) इवेंट में से एक बनता जा रहा है. इन आंकड़ों के बाद चलिए उन आंकड़ों पर भी एक नजर डालते हैं, जो इस सीजन में टीमों के प्रदर्शन को बयां करते हैं. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) इस सीजन अभी तक नहीं हारने वाली एक मात्र टीम है, तो तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है. डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) का भी बुरा हाल है और वो अंक तालिका में 10वें पायदान पर है.
लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने दम पर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है. चलिए उन आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं.
