
Pro Kabaddi: सीजन का 101वां मुकाबला हुआ टाई, Bengal Warriors और Telugu Titans को मिले 3-3 अंक
ABP News
PKL-8: वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने इस मैच में सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल किए और 11 अंकों के साथ उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया, तो अंकित बेनिवाल ने 9 अंकों के साथ सुपर 10 से चूक गए.
Pro Kabaddi League Season 8, Bengal Warriors vs Telugu Titans: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 101वां मुकाबला खेला गया, डिफेंडिग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और तेलूगू टाइटंस (Telugu Titans) के बीच ये मुकाबला 32-32 से बराबरी पर समाप्त हुआ. शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
तेलुगू जहां लगातार ऑलराउंड खेल की बदौलत आगे बढ़ रही थी तो बंगाल की डिफेंस असफल हो रही थी. काभी उतार चढ़ाव के बाद मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ. मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने इस मैच में सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल किए और 11 अंक बनाए. दूसरी ओर अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) ने 9 अंक हासिल किए, तो संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) और आकाश चौधरी (Akash Chaudhary) ने 3-3 टैकल प्वाइंट्स बनाए.
