
Priyanka Gandhi In Goa: विधानसभा चुनाव से पहले गोवा पहुंची प्रियंका गांधी, आदिवासी महिलाओं के साथ किया डांस
ABP News
Priyanka Gandhi In Goa: गोवा के दौरे पर गई प्रियंका गांधी ने आदिवासी महिलाओं के साथ डांस की. डांस का वीडियो गोवा प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया है.
Priyanka Gandhi In Goa: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस के नेता प्रियंका गांधी ने गोवा का दौरा किया. गोवा के दौरे पर गई प्रियंका गांधी ने आदिवासी महिलाओं के साथ डांस की है. इस दौरान उन्होंने मौजूदा केंद्र और राज्य की सरकार पर करारा हमला बोला वहीं गोवा के विकास में कांग्रेस की सरकारों की ओर से दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को याद किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनावों के दौरान उन पार्टियों को जवाबदेह ठहराना बहुत जरूरी है जिन्होंने बड़े-बड़े वादे किए हैं लेकिन उसे पूरा नहीं किया.
आदिवासियों के बीच पहुंची प्रियंका गंधी ने आदिवासी समुदाय की महिलाओं के साथ बात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान आदिवासी महिलाओं की ओर से आयोजित पारंपरिक डांस 'मांड' में भाग लिया. उनका यह वीडियो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. सात सेकेंड के इस वीडियो में प्रियंका गांधी आदिवासी महिलाओं के साथ नृत्य करती दिखाई दे रही हैं.
