PPF Investment Scheme: इन्वेस्टमेंट के लिए बेहद फायदे का सौदा है पीपीएफ स्कीम, 34 रुपये रोजाना जमा कर बना सकते हैं लाखों
ABP News
PPF Investment Scheme: पीपीएफ का खाता इनेस्टमेंट के 15 साल के बाद मैच्योर हो जाता है. 15 साल पूरे होने के बाद आप अपने पीपीएफ खाते 5-5 साल की अवधि के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.
PPF Investment Scheme: अगर आप निवेश (investment) के किसी अच्छे और सेफ ऑप्शन की तलाश में हैं तो ऐसे में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस बचत स्कीम में आप 34 रुपये रोजाना यानी महीने के 1000 रुपये निवेश कर लाखों की रकम बना सकते हैं. इस समय आपको पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है. साथ ही इसमें इन्वेस्ट करने पर्व आपको इनकम टैक्स में भी कई छूट मिलती हैं. पीपीएफ का खाता इनेस्टमेंट के 15 साल के बाद मैच्योर हो जाता है. इनेस्टमेंट के 15 साल पूरे होने के बाद अपना पैसा इसमें से निकाल सकते हैं. साथ ही आपके पास अपने खाते को चालू रखने का भी विकल्प होता है. 15 साल पूरे होने के बाद आप अपने पीपीएफ खाते 5-5 साल की अवधि के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.More Related News