
Post Office Monthly Scheme: पोस्ट ऑफिस MIS में में करें इनवेस्ट, हर महीने मिलेंगे पैसे
ABP News
इस स्कीम के तहत आपने जितने भी पैसे जमा करावाएं हो उसके मुताबिक आपके पास हर महीने पैसा मिलता है. आप चाहें तो इस स्कीम के तहत सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट कुछ भी खुलवा सकते हैं.
Post Office Monthly Scheme: भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) आपने सभी ग्राहकों को मंथली इनकम स्कीम (POMIS) की सुविधा प्रदान करता है. इस स्कीम के द्वारा पोस्ट ऑफिस अपने निवेश्कों को हर महीने कुछ तय रकम कमाने का मौका देता है. इस स्कीम का रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate Of Interest) सरकार समय-समय पर तय करती है. यह पोस्ट ऑफिस के सबसे कम जोखिम वाले प्लान्स में से एक है. आभी इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट 6.6% है. इस स्कीम के तहत आपने जितने भी पैसे जमा करावाएं हो उसके मुताबिक आपके पास हर महीने पैसा मिलता है. आप चाहें तो इस स्कीम के तहत सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट कुछ भी खुलवा सकते हैं. निवेशक की जरुरत के अनुसार इस स्कीम को 5 साल के लिए और भी बढ़ाया जा सकता है. बता दें की भारतीय डाक घर की स्कीम होने की वजह से यह पूरी तरह रिस्क फ्री है और इसकी पूरी गारंटी सरकार द्वारा संचालित डाक घर लेता है. तो चलिए हम आपको इस पूरी स्कीम के बारे में बताते हैं-More Related News
