
Post Office और LIC का बड़ा करार, घर खरीदने के लिए सस्ती दर पर मिलेगा 50 लाख तक का लोन
Zee News
अब ग्राहक डाकघर (post office) से भी होम लोन ले सकेंगे. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने LIC हाउसिंग फाइनेंस के साथ करार किया है.
Post Office LIC Housing Partnership: शहरों में अब अपना आशियाना बनाना आसान होने जा रहा है. अब ग्राहक डाकघर से भी होम लोन ले सकेंगे. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने LIC हाउसिंग फाइनेंस के साथ करार किया है. वेतनभोगियों को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस वर्तमान में सिर्फ 6.6 प्रतिशत ब्याज दर पर 50 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण इलाके के ग्राहक भी शहर में मकान खरीदने के लिए लोन ले सकेंगे. डाक सेवक करेंगे Home Loan की बिक्री IPPB की देशभर में 650 शाखाएं हैं और 1.36 लाख बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट हैं, जहां से ग्राहक होम लोन ले सकते हैं. IPPB के पास 2 लाख से ज्यादा डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक हैं. ये माइक्रो एटीएम और बायोमीट्रिक डिवाइस से घर-घर जाकर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. अब इन डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से होम लोन उत्पाद की बिक्री की जाएगी.More Related News
