
Post Ka Postmortem: Akshay Kumar की इस फोटो को देखकर यूजर्स ने किए थे मजेदार कमेंट्स, बोले- 'नजर हटी दुर्घटना घटी'
ABP News
Akshay Kumar Post: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. जिस पर फैंस मजेदार कमेंट्स करते हैं.
Akshay Kumar Post Ka Postmortem: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं. मगर अक्षय अपने फैंस से बातचीत करना बंद नहीं करते हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़े रहते हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों से लुक शेयर करते रहते हैं. जो फैंस को काफी पसंद आते हैं. अक्षय जल्द ही फिल्म राम सेतु (Ram Setu)में नजर आने वाले हैं. राम सेतु के सेट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी. जिस पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स कर डाले थे. अक्षय का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
फोटो में अक्षय कुमार एक टापू पर सहारा लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. उनके पीछे नदी नजर आ रही है और सूरज निकला हुआ है. ये फोटो अक्षय ने तब शेयर की थी जब उन्होंने दीयू का शेड्यूल खत्म किया था. फोटो में वह लंबे बाल और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. अक्षय की इस तस्वीर का आज हमने पोस्टमार्टम किया है. उनकी इस तस्वीर पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. जिन्हें पढ़कर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे.
