
Pornhub वेबसाइट पर महिलाओं के आरोप, बिना सहमति अपलोड किए वीडियो
The Quint
Pornhub Website|
दुनियाभर की टॉप पॉर्न वेबसाइट्स में से एक पॉर्नहब (Pornhub) के खिलाफ एक साथ कई महिलाओं ने केस दर्ज किया है. महिलाओं का आरोप है कि इस वेबसाइट ने बिना उनकी सहमति के उनके वीडियो लोगों को दिखाए और उनसे करोड़ों की कमाई भी की. करीब 30 से ज्यादा महिलाओं ने इस मशहूर पॉर्न वेबसाइट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोपपॉर्नहब वेबसाइट की पेरेंट कंपनी माइंडगीक के खिलाफ चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और अन्य तरह के रैकेट चलाने का आरोप भी लगाया गया है. कहा गया है कि वेबसाइट अपने आर्थिक फायदे के लिए गैर कानूनी कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है. कंपनी पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सेक्सुअल असॉल्ट के भी आरोप हैं.इन तमाम आरोपों को लेकर माइंडगीक ने कहा है कि, ये सभी तरह के दावे झूठे और बेबुनियाद हैं. पॉर्नहब ने अपने बचाव में कहा कि, वेबसाइट पर लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. कंपनी की तरफ से अपने पुराने बयानों में कहा गया था कि वो किसी भी गैरकानूनी कंटेंट को वेबसाइट पर अपलोड नहीं करते हैं. इसका पूरी तरह से खयाल रखा जाता है.ADVERTISEMENTमहिलाओं का दावा- पता भी नहीं था बेवसाइट पर है वीडियोहालांकि एक न्यूज चैनल से बातचीत में महिलाओं ने दावा किया है कि, सेक्स करते हुए जब छुपकर या फिर किसी तरह से वीडियो बनाई गई तो वेबसाइट ने उसे करोड़ों लोगों तक पहुंचाने का काम किया. इसके लिए उनसे कभी भी सहमति नहीं ली गई. एक महिला ने बताया कि, काफी वक्त बात उसकी एक दोस्त ने उसे बताया कि पॉर्नहब पर उसका वीडियो अपलोड है.पॉर्नहब की पेरेंट कंपनी माइंडगीक की तरफ से कंटेंट अपलोडिंग को लेकर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, जब भी कोई वीडियो अपलोड करता है तो उसके लिए एक आईडी मांगी जाती है. हालांकि वीडियो में दिखने वाले लोगों की सहमति नहीं ली जाती है. अब फिलहाल कंपनी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में इस मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 18 Jun 2021, 9:41 PM IST...More Related News
