PNB के ग्राहकों को तगड़ा झटका, बैंक ने सेविंग अकाउंट्स पर घटाईं ब्याज दरें, 1 सितंबर से अब कम मिलेगा ब्याज
Zee News
PNB Savings Account: SBI के बाद अब PNB ने भी सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. PNB की ब्याज दरें अब 3 परसेंट के नीचे आ चुकी हैं.
नई दिल्ली: PNB Savings Account: अगर आपका सेविंग अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ है तो आपको झटका लगने वाला है, क्योंकि अब आपको अपने सेविंग अकाउंट पर कम ब्याज मिलेगा. पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को कम करने का फैसला किया है. पंजाब नेशनल बैंक( Punjab National Bank) आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती होगी. PNB ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 परसेंट से घटाकर 2.90 परसेंट करने का फैसला किया है. PNB के इस फैसले का असर बैंक के नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों पर पड़ेगा.More Related News