PNB का Home और Auto Loan पर शानदार ऑफर, प्रोसेसिंग फीस और सर्विस चार्ज माफ, देखिए पूरी डिटेल
Zee News
PNB Festive Loan Offers: सितंबर का महीना शुरू होते ही देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है. बैंक्स, कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए तमाम तरह के ऑफर्स देती हैं. इसी कड़ी में PNB ने भी तमाम तरह के लोन के लिए ऑफर्स की पेशकश की है.
नई दिल्ली: PNB Festive Loan Offers: अगर आप होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. फेस्टिव सीजन के लिए देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोन पर ऑफर्स की बौछार कर दी है. PNB ने सभी रिटेल लोन पर कई चार्ज में छूट दी है. बैंक की ओर से कहा गया है कि होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे प्रोडक्ट पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. इतना ही नहीं इन सभी लोन पर सर्विस चार्ज और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज को भी माफ कर दिया गया है.More Related News