
PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर एजेंडा सेट कर सकते हैं PM मोदी, जानें- क्या रहेगा खास
ABP News
काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी एजेंडा सेट कर सकते हैं. काशी दौर पर कल पीएम मोदी यहां के लोगों को रो-रो बोट की सौगात भी देंगे.
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद पीएम पहली बार काशी के दौरे पर जा रहे हैं. पिछली बार पीएम मोदी देव दीपावली के दिन काशी आए थे. काशी दौरे में पीएम मोदी करीब 1600 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. कहा जा रहा है कि काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर मोदी एजेंडा सेट कर सकते हैं. राज्य में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. मोदी के काशी दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से जोरदार तैयारी हो रही है. पीएम मोदी के काशी दौरे में यहां के लोगों को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की सौगात मिलेगी. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर महादेव को प्रिय रुद्राक्ष की तर्ज पर बना है. यहां पीएम रुद्राक्ष का पौधा भी लगाएंगे.More Related News
