
PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
ABP News
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वहां के लोगों से खास अपील भी की है.
PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब ले लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री मोदी को मंच तक जाने देते. खाली कुर्सियों तक जाने देना था. यहां भी उनकी कुर्सियां खाली हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक बार मैं कहीं गया था. पार्टी के नेता रोक रहे थे. जब काफी देर हो गयी तो मैंने कहा कि कितनी देर रोकोगे. फिर एक ने बताया कि लोग कम आए. 25 लोग थे लेकिन फिर भी मैंने उनके बीच भाषण दिया.
ये भी पढ़ें-
More Related News
