
PM Modi On Taliban: पीएम मोदी ने तालिबान सरकार पर किया भारत का रुख साफ, कहा- नई सरकार इन्क्लूसिव नहीं
ABP News
PM Modi On Taliban: प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर अफगानिस्तान में आस्थिरता और कट्टरतवाद बना रहेगा तो इसे पूरे विश्व में आतंकवादी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलेगा.
PM Modi On Taliban: दुशांबे में आयोजित SCO सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान की नई तालिबानी सरकार पर पहली बार भारत का रुख खुल कर साफ कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समापन संबोधन में सबसे बड़ी बात ये कही कि यह आवश्यक है कि नई व्यवस्था की मान्यता पर फैसला अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सोच समझकर और सामूहिक रूप से ले.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर अफगानिस्तान में आस्थिरता और कट्टरतवाद बना रहेगा तो इसे पूरे विश्व में आतंकवादी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलेगा. यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि अन्य उग्रवादी समूहों को हिंसा के माध्यम से सत्ता पाने का प्रोत्साहन मिल सकता है. हमें मिलकर सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान की जमीन का उपयोग किसी भी देश में आतंकवाद फैलाने के लिए ना हो.
