PM Modi Mementos: खत्म हुई पीएम मोदी के तोहफों की ई-नीलामी, नीरज चोपड़ा के भाले के लिए लगी 1.5 करोड़ रुपये की बोली
ABP News
PM Modi Mementos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी को मिले तोहफे की ई-निलामी में नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. नीरज चापड़ा के भाले के लिए सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगी.
PM Modi Mementos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी को मिले तोहफे और उपहारों की ई-नीलामी का गुरुवार को आखिरी दिन था. संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को ई-निलामी को समाप्त कर दिया गया. ई-नीलामी में पीएम मोदी को तोहफे में मिले धार्मिक कलाकृतियों ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है.
संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि ई-निलामी में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. बताया जा रहा है कि नीरज चापड़ा ने जिस भाले से ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उसे उन्होंने पीएम मोदी को तोहफे में भेंट किया था.
