PM Modi Himachal Visit Today: आज हिमाचल प्रदेश के मंडी का दौरा करेंगे PM Modi, 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की पनबिजली परियोजनाएं जनता को सौपेंगे
ABP News
पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचेंगे. वे यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता करेंगे और 11 हजार करोड़ रुपये की पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Himachal Visit Today: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज हिमाचल प्रदेश में मंडी का दौरा करेंगे. यहां वह 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें रेणुकाजी बांध परियोजना भी शामिल है, जो लगभग तीन दशकों से लंबित है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, केंद्र सरकार की पहल पर 40 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना छह राज्यों-हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली के सामूहिक प्रयास से ही संभव हो पाई है. 7 हजार करोड़ की लागत से निर्मित, रेणुकाजी बांध राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक लाभ पहुंचाने के लिए हिमालयी क्षेत्र की जलविद्युत क्षमता का बेहतर उपयोग करेगा. इसके जरिए दिल्ली को हर साल लगभग 500 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति हो सकेगी.